Sunday, December 21, 2025
HomeCrime*कुंभ के बहाने पति ने रची खौफनाक साजिश" पत्नी की कर दी...

*कुंभ के बहाने पति ने रची खौफनाक साजिश” पत्नी की कर दी बेरहमी से हत्या, बोला:- पत्नी कुंभ में खो गई।*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली से आए एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति ने पहले पत्नी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज लाया, संगम किनारे घुमाया, फोटो खिंचवाई और फिर होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

यह वारदात प्रयागराज के झूंसी इलाके की है, जहां दिल्ली निवासी अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी मीनाक्षी को संगम स्नान के बहाने शहर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद घर जाकर परिजनों को यह कहकर गुमराह कर दिया कि मीनाक्षी कुंभ मेले में भीड़ में कहीं खो गई है। लेकिन बेटे अश्विनी को पिता की इस कहानी पर शक हुआ और वह मां की खोज में प्रयागराज आ पहुंचा।

अश्विनी (मृतका का बेटा): “मुझे पिता की बातों पर भरोसा नहीं हुआ। मैं प्रयागराज आया और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जब मुझे मोर्चरी में रखे शव दिखाए तो मेरी मां वहां थी। मैं देखकर फफक-फफक कर रो पड़ा।”

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं, बेटे के जरिए आरोपी पति अशोक को प्रयाग बुलाकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

उपेंद्र प्रताप सिंह (झूंसी थाना प्रभारी): “आरोपी अशोक का एक महिला से अफेयर था, जिसे लेकर उसकी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।”

आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के लिए ऐसे होटल का चयन किया, जहां आईडी की जरूरत न हो। उसने पहले पत्नी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं ताकि किसी को शक न हो। फिर रात में होटल में उसकी हत्या कर दी और वापस दिल्ली लौट गया।

लेकिन प्रयागराज पुलिस की सूझबूझ और बेटे अश्विनी की सतर्कता से इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...