Tuesday, January 27, 2026
HomeIndia"पहलगाम आतंकी हमले के बाद फौजी की वर्दी देख रो पड़ी महिला,...

“पहलगाम आतंकी हमले के बाद फौजी की वर्दी देख रो पड़ी महिला, दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैसरन वैली से झकझोर देने वाला वीडियो, सेना को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी महिला।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। बैसरन वैली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बच्चों के साथ जान बचाकर भागती दिख रही है। जब उसे भारतीय सेना के जवान मिलते हैं, तो वह घबरा जाती है और अपने बच्चे की जान की भीख मांगने लगती है।

हमले के वक्त बैसरन वैली में मौजूद पर्यटकों के लिए वो पल किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। आतंकियों ने पुलिस और सेना की वर्दी पहन रखी थी, इसी वजह से आम लोगों में भय और भ्रम का माहौल बन गया था।

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चों के साथ बदहवासी में भाग रही होती है। तभी रास्ते में भारतीय सेना के कुछ जवान मिलते हैं। महिला उन्हें देखकर डर जाती है, समझती है कि वे भी आतंकी हैं। लेकिन जब एक जवान कहता है, “हम फौजी हैं, आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं,” तो महिला फूट-फूटकर रो पड़ती है।

महिला बताती है कि वह हैदराबाद से आई है और आतंकियों ने उसके पति को गोली मार दी। बच्चे सहमे हुए हैं, चेहरों पर डर ऐसा कि किसी का भी दिल पसीज जाए। सेना के जवान सभी को बैठाकर पानी देते हैं, फर्स्ट एड देते हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान तक रेस्क्यू करते हैं।

सेना की वर्दी देख पहले डरे हुए बच्चे भी धीरे-धीरे शांत होते हैं। जवान कहते हैं, “आपके बच्चे को कुछ नहीं होगा।” यह भरोसे का एक पल होता है, जब डर और टूटे दिलों के बीच उम्मीद की एक किरण दिखाई देती है।

पहलगाम हमले में छह आतंकवादियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन इस हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस मानवीय संवेदनशीलता के साथ लोगों को बचाया, वह अपने आप में मिसाल है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market