Tuesday, November 18, 2025
HomeCrime"स्कूल में 6 साल के बच्चे पर टीचरों का कहर, बेरहमी से...

“स्कूल में 6 साल के बच्चे पर टीचरों का कहर, बेरहमी से पीटा – परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र को पीटने का मामला सामने आया है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, बता दें कि स्कूल के दो शिक्षकों पर 6 साल के छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है। बच्चे के पिता का कहना है कि 24 फरवरी को क्लास टीचर और पीटीए शिक्षक ने किसी बात पर नाराज होकर उनके बेटे को थप्पड़ मारा, जिससे बच्चे का गाल सूज गया।

नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में क्लास वन के छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो शिक्षकों ने बच्चे को इतनी जोर से मारा कि उसके गाल पर सूजन आ गई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक स्कूल के दो शिक्षकों पर 6 साल के छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है। बच्चे के पिता का कहना है कि 24 फरवरी को क्लास टीचर और पीटीए शिक्षक ने किसी बात पर नाराज होकर उनके बेटे को थप्पड़ मारा, जिससे बच्चे का गाल सूज गया।

परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसके मुंह की हड्डी में गहरी चोट की आशंका जताई। इसके बाद बच्चे के पिता ने 25 फरवरी की शाम काठगोदाम थाने में दोनों शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी।

इस मामले को लेकर काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के साथ बढ़ती हिंसा के मामलों को लेकर परिजनों में नाराजगी बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...