Saturday, October 25, 2025
HomeNationalUdham Singh Nagar: फेक आईडी से बहू की फोटो सोशल मीडिया वायरल,...

Udham Singh Nagar: फेक आईडी से बहू की फोटो सोशल मीडिया वायरल, विरोध करने पर ससुर की हत्या

Date:

नानकमत्ता। सोशल मीडिया पर महिला की फोटो एडिट कर वायरल करने के विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। गुरुवार रात, जब महिला ने इस मामले की जानकारी अपने ससुर नितिन अरोड़ा (46), सास अनीता विश्वास, देवर और ससुर के मित्र को दी, तो आरोपी परिवार ने उन पर लाठी-डंडे और बसुली से हमला कर दिया, जिसमें नितिन अरोड़ा की मौत हो गई। इस हमले में सास अनीता विश्वास और ससुर के मित्र मनजीत सिंह भी घायल हुए।

सोशल मीडिया विज्ञापन क्या है? इसके लाभ और प्रकार जानें

घटना के अनुसार, हरीनगर कॉलोनी सिद्धा नानकमत्ता निवासी सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने बताया कि पड़ोसी विशाल, आशीष और विकास विश्वास ने उनकी पुरानी फोटो को फेक आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल किया। जानकारी मिलते ही परिजन आरोपियों के घर गए, तभी हमला हुआ। घायल नितिन को सीएचसी नानकमत्ता, फिर सितारगंज और रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई:
खटीमा के सीओ विमल रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के विवाद में विद्युत विश्वास, ममता विश्वास, विशाल, आशीष और विकास विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेनदेन को लेकर विवाद भी सामने आया:
मृतक नितिन अरोड़ा का विकास विश्वास के साथ लगभग दो लाख रुपये के लेनदेन को लेकर भी विवाद था। बताया गया कि एक साल पहले हुई पंचायत में डेढ़ लाख रुपये लौटाए गए थे, जबकि 50 हजार रुपये बकाया थे। यह मनमुटाव भी हत्या की पृष्ठभूमि माना जा रहा है।

परिवार और जीवन विवरण:
नितिन अरोड़ा का कोई स्वतंत्र व्यवसाय नहीं था। वह अपनी मां आशा कौर के नाम पर आवंटित सस्ता गल्ला दुकान में काम करता था और छोटे-मोटे काम करता था। नितिन की दो शादियां हुई थीं—पहली पत्नी सपना विश्वास से एक बेटा और दूसरी पत्नी अनीता अरोड़ा से दो बेटे हैं। हत्या के बाद दोनों पत्नियों का सुहाग टूट गया।

आरोपी भागे:
हत्या में शामिल नामजद परिवार घर छोड़कर फरार है। विद्युत विश्वास और उसके दो बेटे विशाल व आशीष राजमिस्त्री हैं, जबकि चौथा आरोपी विकास रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।

Latest stories

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...