रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। सिडकुल में कार्यरत एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जो बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस के अनुसार, झा कॉलोनी पंतनगर निवासी सचिन (20) सिडकुल स्थित टाटा कंपनी में कर्मचारी था। 19 अक्तूबर को सचिन रुद्रपुर से बाइक पर घर लौट रहा था, तभी पार्ले चौक के पास उसकी बाइक लावारिश पशु से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सचिन को पहले बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे रुद्रपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग उठाई है।





