Saturday, October 25, 2025
HomeNationalरुद्रपुर: धान खरीद में अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस और किसानों का कलेक्ट्रेट...

रुद्रपुर: धान खरीद में अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस और किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, 10 हजार क्विंटल तौल की मांग

Date:

रुद्रपुर। धान खरीद में हो रही मनमानी और अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने डीएम के नाम ज्ञापन एडीएम पंकज उपाध्याय को सौंपते हुए सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की तौल सीमा 400 क्विंटल से बढ़ाकर 10 हजार क्विंटल प्रतिदिन करने की मांग की।

प्रदर्शन की अगुवाई किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने की। उन्होंने कहा कि संभागीय खाद नियंत्रक कार्यालय, कुमायूं द्वारा धान खरीद के लिए निर्धारित कांटों की सीमा बहुत कम है, जिसके कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई केंद्रों की लिमिट पूरी हो चुकी है और किसान अपनी फसल लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग के कुछ अधिकारी राइस मिलर्स से मिलीभगत कर सीधे मिलों में धान भेज रहे हैं और इसके बदले में मोटा कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, भूपेंद्र चौधरी, सुभाष बेहड़, किन्नू शुक्ला, मेजर सिंह, दलजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य गुरदास कालरा, प्रेम आर्य, सर्वेश कुमार सिंह और मोहन खेड़ा समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

Latest stories

Udham Singh Nagar: लावारिश पशु से टकराई बाइक, इलाज के दौरान सिडकुल कर्मी की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा...

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...