Friday, October 24, 2025
HomeNationalहम उनकी औकात दिखा देंगे...अर्जी-फर्जी की चिंता नहीं करते, विधायक के वायरल...

हम उनकी औकात दिखा देंगे…अर्जी-फर्जी की चिंता नहीं करते, विधायक के वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

Date:

उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। गदरपुर सीट से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना नाम लिए तीखे तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में अरविंद पांडे कहते सुनाई दे रहे हैं, “फर्जी लोग जब-जब गलत करेंगे, हम उनके सामने चट्टान बनकर खड़े रहेंगे। उन्हें उनकी औकात दिखा देंगे। हमारे अंदर अमित शाह और मोदी का डीएनए बसता है। अपने संस्कार और चरित्र को ठीक रखना चाहिए, बाकी कोई जहर भी दे दे तो किसकी क्या औकात।”

वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि पांडे आखिर किसकी ओर इशारा कर रहे हैं और क्या वे किसी मुद्दे को लेकर असंतुष्ट हैं।

गौरतलब है कि अरविंद पांडे गदरपुर से लगातार पांच बार भाजपा के विधायक हैं। वर्ष 2017 में वे राज्य सरकार में बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, खेलकूद और युवा कल्याण मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

इससे पहले भी पांडे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने दल-बदल करने वाले नेताओं को “राज्य के लिए कलंक” बताया था और कहा था कि ऐसे नेता केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं, न कि संगठन के हित में।

मौजूदा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद पांडे ने कहा, “बात पुरानी हो गई है, अब छोड़िए किससे क्या कहना है। हम पार्टी की रीति-नीतियों पर काम करते हैं। गलत को बर्दाश्त करना हमारी आदत नहीं है।”

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...