Friday, October 24, 2025
HomeNationalसदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की...

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

Date:

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा गांव में तीन युवाओं की अलग-अलग आत्महत्या ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे और छठी से दसवीं कक्षा तक साथ पढ़ चुके थे।

Friends Commit Suicide

पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय गर्या वैष्णवी मंगलवार शाम को पेट में दर्द के कारण अस्पताल ले जाए जाने वाली थी। वैष्णवी ने अपने माता-पिता से कहा कि वह नहाने जा रही है और बेडरूम में दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार ने दरवाजा तोड़ा और अंदर वैष्णवी को पंखे से लटकी पाया। इस घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया।

इसके अगले ही दिन, वैष्णवी के सहपाठी 21 वर्षीय सताली राकेश ने अपने घर के पास एक बंद कमरे में चादर ओढ़कर सोने का नाटक किया। सुबह जब उसकी मां झाड़ू लगा रही थीं और कमरे की ओर गईं, तो उन्होंने राकेश को फांसी पर लटका पाया। बड़े भाई वेंकटेश ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

गांव के ही एक अन्य निवासी, बुद्ध नरसिम्हा की 18 वर्षीय बेटी श्रीजा, जो वैष्णवी और राकेश के साथ दसवीं तक पढ़ी थी, गुरुवार सुबह घर में फांसी पर लटकी मिली। यह घटना पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गई।

स्थानीय लोग मान रहे हैं कि तीनों की आत्महत्याओं का कारण आपसी दोस्ती और एक-दूसरे की मौत को बर्दाश्त न कर पाना हो सकता है। हयात नगर थाने के इंस्पेक्टर नागराजू गौड़ ने बताया कि तीनों आत्महत्याओं के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।

Latest stories

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...