Friday, November 14, 2025
HomeNational‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी पर हाई कोर्ट की सख्ती, रामदेव को चेतावनी और...

‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी पर हाई कोर्ट की सख्ती, रामदेव को चेतावनी और हलफनामा दाखिल करने का आदेश

Date:

दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि के सह-संस्थापक बाबा रामदेव को ‘शरबत जिहाद’ वाले बयान पर कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ कहा कि इस तरह की टिप्पणी ने उसकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है और इसका कोई समर्थन नहीं किया जा सकता।

यह मामला उस वक्त गर्माया जब रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार करते हुए अन्य ब्रांड्स पर ‘शरबत जिहाद’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ शरबत ब्रांड्स की कमाई मदरसों और मस्जिदों के निर्माण में लगाई जाती है। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी विशेष ब्रांड या समुदाय का नाम नहीं लिया।

इसी विवाद को लेकर हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में रामदेव और पतंजलि के खिलाफ याचिका दायर की, जिसमें उनके वायरल वीडियो को हटाने की मांग की गई।

22 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि वीडियो देखकर उन्हें अपनी आंखों और कानों पर भरोसा नहीं हुआ। कोर्ट ने रामदेव को पांच दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है, जिसमें उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि भविष्य में वह कोई भी ऐसा बयान, विज्ञापन या पोस्ट नहीं करेंगे जिससे किसी समुदाय या कंपनी को आपत्ति हो।

रामदेव की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं और उन्होंने हमदर्द के प्रोडक्ट ‘रूह अफ़ज़ा’ को लेकर जारी किए गए सभी विज्ञापनों को हटाने का फैसला लिया है।

मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...