Friday, November 14, 2025
HomeNationalउत्तराखंड: में दूसरी बार आयोजित होने वाले नेशनल मास्टर्स गेम्स में 3...

उत्तराखंड: में दूसरी बार आयोजित होने वाले नेशनल मास्टर्स गेम्स में 3 दिन देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Date:

TN9 उत्तराखंड: में दूसरी बार आयोजित होने वाले नेशनल मास्टर्स गेम्स में देश भर के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगेे। इससे पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए स्टेट मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। रविवार को नेशनल मास्टर्स गेम्स के लिए समिति का गठन कर तैयारियों की संबंध में बैठक की गई।

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक में उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने बताया, 13 से 15 जून तक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें 30,40,50, 60,70 और 80 से अधिक उम्र के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बताया, गेम्स में देश भर के करीब 25 राज्यों के खिलाड़ी फुटबाल, वॉलीबाल, तिरंदाजी, निशानेबाजी और बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

बताया, नेशनल मास्टर्स गेम्स के आयोजन से पहले 23 से 25 मई तक दून में स्टेट मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें फुटबाल के साथ ही वॉलीबाल व बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, बैठक में संतोष बड़ोनी को समिति का संरक्षक, विपिन बलूनी को अध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोइन खान को महासचिव, राजेंद्र पोखरियाल को कोषाध्यक्ष, कुल बहादुर गुरुंग को आयोजन सचिव, महिपाल सिंह को समन्वयक का जिम्मा दिया गया। जबकि मनीष रानाकोटी, भूपेंद्र रावत, प्रितेश जोशी व मनोज रावत को सदस्य बनाया गया।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...