Tuesday, November 18, 2025
HomeNationalटिहरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत जबकि...

टिहरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत जबकि 2 अन्य घायल

Date:

TN9 टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी अजय कुमार जाटव ने जानकारी दी है कि चंबा उत्तरकाशी मार्ग पर सूल्याधार के समीप तड़के 4 बजे भीषण हादसा हुआ है। जहां रुड़की से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिनमें एक महिला भी शामिल है। बताया गया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है। जबकि घायल व्यक्ति (क्लीनर) और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस सेवा से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...