Tuesday, November 18, 2025
HomeNationalअल्मोड़ा: धोखाधड़ी करके खाते से रकम निकालने वाला डाकपाल गिरफ्तार

अल्मोड़ा: धोखाधड़ी करके खाते से रकम निकालने वाला डाकपाल गिरफ्तार

Date:

TN9 अल्मोड़ा: सोमेश्वर पुलिस ने भैसोडी में गबन के आरोपी फरार डाकपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी डाकपाल को साई पुल के पास से दबोचा। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल, बीते जनवरी में सहायक डाक अधीक्षक ने सोमेश्वर थाने में एक तहरीर सौंपी थी। जिसमें कहा था कि भैसोडी में बसंत लाल आर्या निवासी डिझाड़ पोस्ट किरड़ा वर्तमान में डाक सेवक के पद पर कार्यरत था। डाकपाल रहते हुए आरोपी ने खाताधारक जगदीश चंद्र कांडपाल निवासी सीमा, सुनौली के बचत खाते से तीन किस्तों में फर्जी हस्ताक्षर कर 60 हजार रुपये निकाल ली थी।

वहीं, खाता धारक शंकर राम निवासी बसौली के खाते से तीन हजार रुपये निकाल लिए। जिसे उन्होंने निजी खर्च बता दिया। जबकि औचक निरीक्षण में 31211 की नगदी कम पाई गई। शाखा डाकपाल बसंत लाल ने कुल 94211 रुपये का गबन कर लिया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। इधर, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी डाकपाल को साई पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी डाकपाल को जेल भेज दिया गया है।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...