Wednesday, July 30, 2025
HomeNationalकर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान: पहले मांगी माफी, फिर हँसे बेशर्मी...

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान: पहले मांगी माफी, फिर हँसे बेशर्मी से मंत्री विजय शाह

Date:

भोपाल: मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देश की हीरो बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री ने जो घटिया टिप्पणी की, उस पर अब देशभर में विरोध की लहर है। खुद को बचाने के लिए विजय शाह मीडिया के सामने माफी तो मांग रहे हैं, लेकिन माफी मांगने के बाद हँसते हुए उनके चेहरे पर शर्म का कोई भाव नहीं दिखता। इस ‘राक्षसी हंसी’ ने साबित कर दिया कि माफी सिर्फ दिखावा है, अफसोस नहीं।

क्या बीजेपी सिर्फ सियासी गणित देख रही है?

कर्नल सोफिया पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद पार्टी पर चौतरफा दबाव है। लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई न होने से सवाल उठ रहे हैं—क्या बीजेपी अपने ही मंत्री की बेहूदी बातों पर चुप है क्योंकि वह आठ बार के विधायक हैं? क्या आदिवासी क्षेत्र में पकड़ ही उनके बर्ताव की ढाल बन गई है?

कर्नल सोफिया: जिस पर देश को गर्व

मध्यप्रदेश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेकर पूरे देश का मान बढ़ाया। लेकिन मंत्री शाह ने उन्हें आतंकियों की बहन कहकर उनका अपमान किया। यही नहीं, बयान के वायरल होने के बाद जब माफी का समय आया, तो उन्होंने गंभीरता की बजाय ठहाके लगाए।

मंत्री की पुरानी करतूतें भी आईं सामने

विजय शाह पर विवाद कोई नया नहीं है:

  • पहले शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।

  • विद्या बालन को डिनर के लिए मना करने पर शूटिंग रुकवा दी थी।

  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पार्टी कर नियमों का उल्लंघन किया था।

इन सभी मामलों में मंत्री पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लगता है कि पार्टी उन्हें बार-बार माफ करती रही है।

विपक्ष हमलावर, जनता सवाल कर रही

सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक, लोग पूछ रहे हैं —
“इतनी घटिया टिप्पणी और बेशर्मी के बाद भी विजय शाह बीजेपी में क्यों हैं?”
क्या कर्नल सोफिया का अपमान माफ़ किया जा सकता है? क्या सेना और महिलाओं का यह अपमान बर्दाश्त किया जाना चाहिए?

Latest stories

‘हिंदू धर्म में बराबरी नहीं तो धर्मांतरण नहीं रुकेगा’ – सपा सांसद का बयान

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव...

सरकार का अलर्ट: इन ऐप्स को फोन में रखना है खतरे का संकेत, तुरंत करें डिलीट

सरकार लगातार लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने...