Tuesday, August 12, 2025
HomeCrime*"प्रेम संबंधों में बाधा बना पति तो पत्नी ने तकिए से दबाकर...

*”प्रेम संबंधों में बाधा बना पति तो पत्नी ने तकिए से दबाकर कर दी हत्या” फिर खेत में फेंका।*

Date:

साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल 

 

इन दिनों पूरे देश में मेरठ हत्याकांड की चर्चा है जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्याकर उसके शव को काट दिया था वहीं ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा थाना क्षेत्र के एक ऐसा ही मिलता जुलता सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। जहां पारुल नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति हरीश की हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला ने सिर्फ अपने पति की ही हत्या नहीं की बल्कि अपने मासूम बेटे को अनाथ कर दिया।

15 मार्च की रात से लापता था हरीश

मल्ली देवरिया निवासी हरीश (पुत्र बनवारी) 15 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे से लापता था। उसकी पत्नी पारुल ने 17 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे गांव के पास गेहूं के खेत में एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान हरीश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी थी।

जांच में हुआ हत्या का खुलासा

19 मार्च को मृतक के भाई शंकर की तहरीर पर पुलिस ने मौ. रईस और पारुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पारुल के घर पर छापेमारी की, जहां से मौ. रईस और पारुल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

प्रेम संबंध में बाधा बना हरीश, इसलिए रची साजिश

पूछताछ में पारुल और रईस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और हरीश उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। पारुल ने पुलिस को बताया कि हरीश उसके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने प्रेमी रईस के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

तकिए से दबाकर की हत्या, खेत में फेंका शव

15 मार्च की रात पारुल और रईस ने हरीश की हत्या कर दी। पारुल ने तकिए से हरीश का मुंह दबाया, जबकि रईस ने उसके हाथ पकड़ रखे थे। जब हरीश ज्यादा छटपटाने लगा, तो रईस ने भी उसका मुंह और हाथ दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के पास स्थित गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में कड़ी धाराएं जोड़ दी हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Latest stories

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- क्या मजबूत स्थिति में है गंगवार परिवार?

उधम सिंह नगर जिले में 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...