Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबेटे ने की पिता की ईंट से कूचकर हत्या, बचाने आई बहन...

बेटे ने की पिता की ईंट से कूचकर हत्या, बचाने आई बहन को भी किया घायल

Date:

TN9 सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के केनौरा गांव में इकलौते बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई 18 वर्षीय बहन को भी आरोपी ने ईंट से घायल कर दिया। मृतक की पत्नी विमला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। केनौरा गांव निवासी हृदयलाल (55) रविवार की रात  घर मे मौजूद थे और उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई तभी उनका इकलौता बेटा श्रवण 30 नशे की हालत में घर पहुंचा और पिता से विवाद कर ईंट से उन पर हमला कर दिया।

पिता की गुहार सुनकर बीच बचाव करने पहुंची छोटी बेटी अमीषा 18 पर भी श्रवण ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद उसने पिता के सिर पर कई वार कर मरणासन्न कर दिया। हल्ला गोहार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से हृदयलाल और अमीषा को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां चिकित्सको ने हृदयलाल को मृत घोषित कर दिया जबकि अमीषा का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की पत्नी विमला की तहरीर पर आरोपी बेटे श्रवण के खिलाफ हत्या और हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक श्रवण पहले भी शराब के नशे में घर में हंगामा करता था और कुछ दिन पहले उसने अपनी मां को भी मारा था।

परिवार में चार बेटियां और एक बेटा

मृतक हृदयलाल के कुल पांच संतानें हैं जिसमे चार बेटियां और एक बेटा श्रवण है। जिनमें तीन बेटियों सरोजा (35), मनोजा (32) और मनीषा (24) की शादी हो चुकी है। अमीषा (18) और बेटा श्रवण घर पर ही रहते थे। गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...