Friday, October 24, 2025
HomeNationalउत्तराखंड की बेटी शेफाली रावत के नेतृत्व में पहली बार भारतीय महिला...

उत्तराखंड की बेटी शेफाली रावत के नेतृत्व में पहली बार भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

Date:

उत्तराखंड की बेटी शेफाली रावत ने इतिहास रच दिया है। पहली बार राज्य की कोई खिलाड़ी भारतीय ब्लाइंड महिला फुटबॉल टीम की कप्तानी कर रही है। केरल के कोच्चि में आयोजित वूमेन ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में शेफाली भारतीय टीम की कमान संभाल रही हैं।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली शेफाली राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की छात्रा हैं। इससे पहले वह जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तानी कर चुकी हैं।

इस वर्ष आयोजित हो रही विश्व चैंपियनशिप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं — भारत, अर्जेंटीना, ब्राजील, पोलैंड, इंग्लैंड, जापान, कनाडा और तुर्की। यह इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण है। पहला संस्करण साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था, जिसमें शेफाली ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।

टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि शेफाली की इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ेगा। प्रतियोगिता 11 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें भारतीय टीम अपने ग्रुप में ब्राजील, इंग्लैंड और पोलैंड के खिलाफ लीग मैच खेलेगी। लक्ष्य है कि टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचकर इस बार खिताब अपने नाम करे।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...