Tuesday, August 5, 2025
HomeNationalहल्द्वानी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 3 हेक्टेयर की आवासीय अवैध कॉलोनी...

हल्द्वानी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 3 हेक्टेयर की आवासीय अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

Date:

TN9 नैनीतालः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के अनुपालन में गुरुवार को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हल्द्वानी में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी के गौलापार के देवल तल्ला पजाया में लगभग तीन हैक्टेयर की आवासीय अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इस कॉलोनी में 150 प्लॉट तैयार किए गए थे।

सचिव विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि रेरा एवं डीडीए की अनुमति के बिना ये कॉलोनी बनाई जा रही थी। संबद्ध पक्ष मौके पर भूमि संबंधी कोई भी वैध अभिलेख या दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका। शुक्ल के अनुसार ,इस भूमि के संबंध में वर्ष 2023 में ध्वस्त करने के आदेश पारित किए गए थे। इसके पश्चात् प्राधिकरण की टीम द्वारा इसी के निकट आठ बीघा भूमि में अवैध रूप से बन रही दूसरी कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया।

यहां भी अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी। इस कालोनी को भी बिना रेरा और डीडीए की अनुमति के तैयार किया जा रहा था। इस दौरान संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण एपी बाजपेई पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...