Tuesday, January 27, 2026
HomeUdhamSinghNagarसाईं बाबा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर भक्तों का फूटा गुस्सा, थाने...

साईं बाबा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर भक्तों का फूटा गुस्सा, थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

Date:

– कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रुद्रपुर। साईं बाबा के खिलाफ सार्वजनिक मंच से की गई अशोभनीय टिप्पणी से बाबा भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया है। भक्तों ने थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी और दोषी भजन गायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भक्तों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को रुद्रपुर के रामलीला मैदान में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मंच पर प्रस्तुति देने आए एक भजन गायक ने अपने भजनों के दौरान साईं बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। मंच से खुलेआम इस प्रकार की टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद बाबा के श्रद्धालुओं में गहरा रोष व्याप्त हो गया। इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और स्थानीय समुदाय में तनाव का माहौल पैदा कर दिया।

सोमवार को खेड़ा बस्ती निवासी कौशल पांडे के नेतृत्व में दर्जनों श्रद्धालु थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे और दरोगा महेश कांडपाल को ज्ञापन सौंपा। कौशल पांडे ने तहरीर में बताया कि उक्त भजन गायक ने न सिर्फ साईं बाबा के सम्मान को ठेस पहुंचाई, बल्कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी सामाजिक शांति के लिए खतरनाक है और इससे समाज में विभाजन और अशांति फैलने की आशंका है।

श्रद्धालुओं ने पुलिस से मांग की कि आरोपी भजन गायक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। भक्तों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। श्रद्धालुओं ने यह भी चेताया कि आंदोलन के दौरान यदि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरोगा महेश कांडपाल ने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस घटनाक्रम पर चिंता जताई है और प्रशासन से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त न किया जाए। वहीं, पूरे क्षेत्र में अब भी इस मामले को लेकर चर्चा और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market