Tuesday, January 27, 2026
HomeNewsगदरपुर में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस से गिरकर 4 वर्षीय बच्ची की...

गदरपुर में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस से गिरकर 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Date:

गदरपुर (ऊधम सिंह नगर), 5 अप्रैल — गदरपुर के पिपलिया नंबर एक क्षेत्र से आज शनिवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। आनंद पब्लिक स्कूल, पिपलिया नंबर दो में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची की स्कूल बस से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान तापस मंडल की पुत्री तृषा मंडल के रूप में हुई है, जिसका तीन दिन पहले ही स्कूल में दाखिला हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद तृषा अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से घर लौट रही थी। जब बस उसके घर के पास पिपलिया नंबर एक में रुकी, तो बच्ची बस से नीचे उतरने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह बस से नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने बच्ची को गिरते हुए नहीं देखा और बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची टायर के नीचे आ गई।

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को आनन-फानन में रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चालक की असावधानी के चलते ही यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से स्कूल प्रशासन और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है। न तो बस में कोई सहायिका मौजूद थी और न ही बच्चों को सुरक्षित उतारने के लिए कोई व्यवस्थाएं की गई थीं।

प्रशासन ने लिया संज्ञान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल बस चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि स्कूल बसों की लापरवाह व्यवस्था और निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। यह मामला एक बार फिर स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को सतर्कता बरतने की चेतावनी देता है।

तृषा की मासूम मुस्कान अब केवल एक याद बनकर रह गई है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market