आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) ऋषिकेश के डायरेक्टर महोदय के कार्यालय का परीक्षा परिणाम मैं हुईं अत्याधिक त्रुटियो के संबंध में घेराव किया गया

तथा घेराव के बाद वि. वि. द्वारा BA के छात्रों को HISTORY (Major) विषय मै पास कर दिया गया है तथा डायरेक्टर महोदय द्वारा विद्यार्थी परिषद को आश्वाशन दिया गया हैं कि बाकी शेष परीक्षा परिणाम के विषयों की त्रुटियों को भी दिनांक 7/04/2025 तक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल पर ठीक कर दिया जावेगा घेराब के दौरान अभाविप उत्तराखंड प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मयंक भट्ट ,एबीवीपी ऋषिकेश नगर मंत्री ऋषभ चौहान ,ज़िला सह संयोजक अक्षत बिजलवान ,सक्षम चौहान ,आयुष भंडारी ,शेखर ,विधांशु ,सुषमा चौहान ,प्रकाश पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे,





