Monday, August 11, 2025
HomeCrimeछात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की...

छात्रों के झगड़े का विरोध करने पर दंपती पर हमला, महिला की गोली मारकर हत्या।

Date:

लखनऊ: राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े का विरोध करना एक दंपती को भारी पड़ गया। झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहे शख्स पर हमलावर छात्रों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पत्नी को गोली लग गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

अहलादपुर निवासी श्यामजी श्रीवास्तव, जो मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, शनिवार रात करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी सारिका श्रीवास्तव (43) के साथ घर की छत पर टहल रहे थे। उसी दौरान उनके घर के सामने स्थित एक हॉस्टल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था।

श्यामजी ने झगड़ा देख हस्तक्षेप करते हुए लड़कों को रोकने की कोशिश की और पुलिस को फोन करने की बात कही। इससे गुस्साए छात्रों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली सारिका श्रीवास्तव के सीने में जा लगी।

घायल हालत में श्यामजी अपनी पत्नी को लेकर आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

Latest stories

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- क्या मजबूत स्थिति में है गंगवार परिवार?

उधम सिंह नगर जिले में 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...