Tuesday, January 27, 2026
HomeNews"सदन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ गरजे विधायक तिलक राज बेहड,...

“सदन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ गरजे विधायक तिलक राज बेहड, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देहरादून विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराने के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड जब रुद्रपुर पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और फूल-मालाओं से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीबों का खून चूसने वाला मीटर है, जिसका हर तबका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया।

“पहले से ही कंप्यूटराइज मीटर लगे हुए हैं, फिर भी राज्य सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ डालना चाहती है। यह प्रदेश के हित में नहीं है। यदि यही राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च की जाती, तो प्रदेश की स्थिति और बेहतर होती,” विधायक बेहड ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ वे हर मंच पर आवाज उठाएंगे और जहां भी उन्हें बुलाया जाएगा, वहां स्वयं उपस्थित रहकर विरोध करेंगे।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पूर्व राज्य मंत्री हरीश बावरा, पार्षद इंद्रजीत सिंह, पार्षद गौरव गिरी, पार्षद सौरभ राज बेहड, पार्षद प्रवेश कुरैशी, पार्षद शुभम दास, हरीश अरोड़ा, साजिद खान, उमा सरकार, दीपक बम्बा, गुरजंत सिंह, सपना गिल, पवन गाबा, राजकुमार सिकरी, अंशुल अग्रवाल, गौरव गांधी, फैज़ल, इदरीस गोला, संजय चौहान सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market