Friday, October 24, 2025
HomeNationalरुद्रपुर: छात्रसंघ चुनाव फायरिंग मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने...

रुद्रपुर: छात्रसंघ चुनाव फायरिंग मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा किया, सरेंडर की दी चेतावनी

Date:

रुद्रपुर। छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज गेट पर मारपीट और फायरिंग प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के घर आज रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कुर्की नोटिस ढोल-नगाड़े के साथ चस्पा किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय या कोतवाली में सरेंडर करने के लिए परिजनों को चेतावनी दी।

24 सितंबर को सरदार भगत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दिन दो छात्र गुटों के बीच कॉलेज गेट के बाहर आमने-सामने मारपीट और फायरिंग हुई थी। इस दौरान दो व्यक्तियों ने असलहा से फायरिंग भी की।

इस मामले में कोतवाली के SSI नवीन बुधानी की तहरीर पर 15 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 109/125/351(2)/352/190/191(2)/191(3)/61 BNS व 25-1(1-ख) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए. 26 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 27 सितंबर को पुलिस ने शक्तिफर्म क्षेत्र से गगन रतनपुरिया को मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार किया. और उसके अन्य तीन और साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

कोर्ट में गैर-जमानती वारंट और नोटिस चस्पा

फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया। अनुमति मिलने के बाद आज पुलिस टीम मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के घर पहुँची और उसके घर के गेट पर कुर्की आदेश की कॉपी चस्पा की, साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ क्षेत्र में मुनादी भी करवाई। पुलिस ने परिजनों से आरोपी को कोतवाली या न्यायालय में पेश करने के लिए कहा।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...