टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया की एक और इंटरनेशनल फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई है। हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 के दौरान पायलट ने इंजन में गड़बड़ी महसूस की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान को वापस हांगकांग लौटाया गया। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी — वही मॉडल जो हाल ही में अहमदाबाद में हुए बड़े विमान हादसे में शामिल था।
अहमदाबाद हादसे से जुड़ी है चिंता
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जा रही इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे, लेकिन विमान एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे में विमान में मौजूद 241 यात्रियों सहित 297 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बिल्डिंग में मौजूद लोग भी शामिल थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस दुखद हादसे में मारे गए थे।
ड्रीमलाइनर की खासियत, फिर भी लगातार सवाल
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक आधुनिक, लंबी दूरी का वाइड-बॉडी विमान है, जिसे खासतौर पर कम ईंधन खर्च और आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो इंजन होते हैं और इसकी बनावट का 50% हिस्सा हल्की मिश्रित सामग्री से तैयार किया गया है। यह विमान एक बार में 8,500 समुद्री मील तक की उड़ान भर सकता है। इसमें 18 बिजनेस और 238 इकोनॉमी सीटों की 2-क्लास कॉन्फ़िगरेशन होती है।
हालांकि, इसके बावजूद लगातार दो घटनाओं के सामने आने से एयर इंडिया और बोइंग दोनों के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर सवाल उठ रहे हैं। अहमदाबाद हादसे के बाद जहां सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की जांच की गई थी, वहीं अब इस नई घटना ने फिर चिंता बढ़ा दी है।