Tuesday, January 27, 2026
HomeNational9 साल की बेटी को लेकर पत्नि बिचौलिया संग फुर, बेटे ने...

9 साल की बेटी को लेकर पत्नि बिचौलिया संग फुर, बेटे ने खोला राज

Date:

TN9 हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विवाहिता अपने बिचौलिया के साथ फरार हो गई है। साथ ही अपनी नौ वर्षीय बेटी को भी ले गई है। जबकि 15 साल के बेटे को पति के पास ही छोड़ गई है। जिस पर पति ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, यह पूरा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाले विकास की शादी वर्ष 2009 में उत्तरकाशी के एक गांव में हुई थी। बताया गया कि विकास की शादी रुड़की निवासी सिंचाई विभाग में तैनात जेई ने करवाई थी। बताया गया कि उनकी शादी काफी समय तक अच्छी चलती रही। बताया कि उसका 15 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। लेकिन उसकी पत्नी का रवैया पति और बेटे के साथ बहुत खराब चल रहा था। इसी बीच एक दिन बेटे ने अपने पिता को बताया कि, “पापा जब आप घर नहीं होते तो अंकल दिनभर मम्मी के साथ कमरे में बंद रहते है।” इस राज के खुलते ही महिला अपनी नौ साल की बेटी को साथ लेकर बिचौलिया के साथ चली गई।

आरोप है कि आरोप है कि जनवरी 2025 को विकास ने पत्नी और बिचौलिया को सिडकुल के पेंटागन मॉल के पास भी देखा था। पत्नी से जब उसने आने का कारण पूछा तो दोनों हमलावर हो गए। जिस पर विकास ने किसी तरह भागकर वहां से अपनी जान बचाई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रोशनाबाद स्थित पीएम आवास योजना के फ्लैट में रह रही है। वह उसकी बेटी को भी उससे मिलने नहीं दे रही है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market