Thursday, August 7, 2025
HomeNationalउत्तरकाशीः असंतुलित होकर यात्रियों से भरा वाहन सड़क पर पलटा; 3 की...

उत्तरकाशीः असंतुलित होकर यात्रियों से भरा वाहन सड़क पर पलटा; 3 की मौत, 20 यात्री घायल

Date:

TN9 उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार शाम एक यात्री वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौके पर, जबकि एक 6 वर्षीय बालक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसके अलावा, बीस अन्य यात्री घायल हैं।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या यूके-04सीबी-0265 नैटवाड गांव के पास सायं लगभग 05:30 बजे अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिर गया। उन्होंने बताया कि नरेश थापा, निवासी नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि मृतक के पांच वर्षीय पुत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोरी में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि कुल बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटवाल ने बताया कि पांच गंभीर घायलों को हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य 15 को मोरी में ही उपचारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें एक नेपाली मूल का, जबकि अन्य सभी स्थानीय निवासी हैं।

Latest stories

बारिश के पानी से सितारगंज में बाढ़ जैसे हालात

सितारगंज। लगातार बारिश ने सितारगंज क्षेत्र के अरविंद नगर...

रुद्रपुर: जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

रुद्रपुर। जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में मरीजों और बुजुर्गों...

जब तक मेरी मर्जी नहीं, जीतना तुम्हारे बस की बात नहीं: ममता बनर्जी की बीजेपी को चुनौती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख...