Tuesday, January 27, 2026
HomeIndiaड्रम में महिला की लाश? पुलिस दौड़ी... फिर जो सामने आया, चौंक...

ड्रम में महिला की लाश? पुलिस दौड़ी… फिर जो सामने आया, चौंक गए सब!

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक सनसनीखेज कॉल ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। कॉलर ने दावा किया कि एक महिला की हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर दिए गए हैं, और लाश को एक नीले ड्रम में डालकर सील कर दिया गया है।

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे यूपी 112 कंट्रोल रूम को यह चौंकाने वाली सूचना मिली। पुलिस तुरंत हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस कर पीआरवी 3496 को मौके पर रवाना किया गया। कॉल बलीपुर गांव से आया था, लेकिन मौके पर पुलिस को ऐसा कोई मामला नहीं मिला।

इंस्पेक्टर राजीव कुमार:

“कॉलर की लोकेशन ट्रेस की गई और पता चला कि फोन फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पकरा गांव से किया गया था।”

जब पुलिस उस घर पर पहुंची तो सामने आया चौंकाने वाला सच। दरअसल, कॉल किसी अपराधी ने नहीं, बल्कि एक 10 साल की मासूम बच्ची ने की थी।

पिता उत्तम कुमार:

“मैं और मेरी पत्नी बाजार गए थे। बेटी घर पर अकेली थी। उसी ने मोबाइल से यह कॉल कर दी।”

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची ने यूट्यूब पर एक क्राइम वीडियो देखा था, जिसमें महिला की हत्या कर उसे ड्रम में डालने की कहानी दिखाई गई थी। इसी वीडियो से प्रेरित होकर उसने पुलिस को फोन कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार:

“हम कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कॉल बच्ची ने ही की थी या किसी अन्य ने। फिलहाल मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।”

फिलहाल पुलिस बच्ची की उम्र और मंशा को ध्यान में रखते हुए मामले को संवेदनशील तरीके से संभाल रही है। यह घटना सोशल मीडिया और ऑनलाइन कंटेंट के बच्चों पर प्रभाव को लेकर भी कई सवाल खड़े कर रही है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market