Monday, December 22, 2025
Homeराष्ट्रीयवायु सेना के कंट्रोल में एयरपोर्ट, श्रीनगर हवाई अड्डा से उड़ाने रद्द

वायु सेना के कंट्रोल में एयरपोर्ट, श्रीनगर हवाई अड्डा से उड़ाने रद्द

Date:

TN9 श्रीनगर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण श्रीनगर और उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हवाई यात्रा बुधवार को बंद कर दी गई है।

श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद है और बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी। स्पाइसजेट ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले सूचना तक बंद हैं। स्पाइसजेट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।”

इंडिगो ने एक यात्रा सलाह भी जारी की, जिसमें संकेत दिया गया कि क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हैं। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।”

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...