Friday, October 24, 2025
Homeविविधकर्मचारी नाले के गंदे पानी से आटा गूंथते हुए, बनी रोटियां ग्राहकों...

कर्मचारी नाले के गंदे पानी से आटा गूंथते हुए, बनी रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रही

Date:

TN9 यूपी: में आए दिन खाने पीने वाली चीजों में मूत्र, थूक मिलाने वाली खबर आती रहती है, अब इसी बीच प्रदेश के कानपुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी नाले के गंदे पानी से आटा गूंथते हुए दिखाई दे रहा है। इसी आटे से बनी रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रही थीं। इस घटना की वीडियो वायरल होते ही ढाबा संचालक व कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

आपको बता दें कि यह मामला जिले के जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित भौती हाईवे पर स्थित ‘सागर ढाबा’ का है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर ढाबे के खाने के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक कर्मचारी खुले नाले के पास से पानी भरकर उसे आटे में मिलाते हुए दिख रहा है। फिर उसी आटे से रोटियां बनाई जा रही थीं। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और संबंधित ढाबे पर छापा मारा।

सचेंडी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने इस मामले में तहरीर दी और ढाबा संचालक राम बहादुर व उसके कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह का दूषित भोजन लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल ढाबे में गंदगी और मिलावट की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने वहां से आटे, मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों के तीन सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...