Monday, January 26, 2026
HomeNainitalदेखिए" Viral Video" नैनीताल की हसीन वादियों मे कूड़े को लेकर वायरल...

देखिए” Viral Video” नैनीताल की हसीन वादियों मे कूड़े को लेकर वायरल वीडियो ने फिर उठाए सवाल

Date:

बाहरी पर्यटकों के द्वारा हसीन वादियों मे कूड़े को लेकर वायरल वीडियो ने फिर उठाए सवाल

अंकिता मेहरा/ सवांददाता/ नैनीताल

नैनीताल से वीडियो वायरल"

नैनीताल: जहां हर मोड़ पर कुदरत मुस्कुराती है, जहां झीलों की शांति और पहाड़ों की ठंडी हवा सैलानियों को दूर-दूर से अपनी ओर खींच लाती है। लेकिन इन हसीन वादियों के पीछे एक ऐसी हकीकत छिपी है, जो अब आंखों को चुभने लगी है—कूड़ा, प्लास्टिक और गंदगी का बढ़ता ढेर।

हर साल लाखों पर्यटक नैनीताल की ओर रुख करते हैं, लेकिन उनकी यात्रा के पीछे छूट जाते हैं पानी की बोतलें, चिप्स के रैपर, प्लास्टिक बैग्स और अन्य गैर-नष्ट होने वाले कचरे का अंबार। यह गंदगी न केवल नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि नैनी झील की सेहत और पूरे इकोसिस्टम पर गंभीर खतरा बन चुकी है।

हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर सफाई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन यह समस्या तब तक नहीं सुलझ सकती जब तक हर नागरिक, हर पर्यटक अपनी जिम्मेदारी खुद न समझे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस मुद्दे को और भी उजागर कर दिया है। वीडियो में दो लोगों के बीच प्लास्टिक की बोतल को लेकर बहस होती दिखाई दे रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स सामने खड़े व्यक्ति से सवाल करता है—”आपने ये प्लास्टिक बोतल यहां क्यों फेंकी?” पहले तो सामने वाला इससे इनकार करता है, लेकिन बाद में कहता है, “मैं इसे उठवा लूंगा।” यह बहस वहीं नहीं रुकती और वीडियो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है।

हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से सामने आ रही हैं। कोई इस वीडियो को जागरूकता का प्रतीक मान रहा है, तो कुछ इसे “शेमिंग” का गलत तरीका भी बता रहे हैं।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market