Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeनैनीताल वासियों का गुस्सा नहीं हो रहा शांत, आरोपी को फांसी और...

नैनीताल वासियों का गुस्सा नहीं हो रहा शांत, आरोपी को फांसी और मकान तोड़ने की मांग हुई तेज

Date:

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद नैनीताल वासियों का गुस्सा नहीं हो रहा शांत, आरोपी को फांसी और मकान तोड़ने की मांग हुई तेज

रिपोर्टर: अंकिता मेहरा/  नैनीताल

नैनीताल में बारह साल की बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध के बाद से लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया और मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए। साथ ही ये भी कहा गया कि उसका मकान ध्वस्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।

शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अफसर खुद मैदान में उतरे हुए हैं। चौराहों पर और संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा हालात की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कोशिश की कि जुलूस रोका जाए लेकिन कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।

घटना की शुरुआत तीस अप्रैल को हुई जब बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई। आरोपी की पहचान उस्मान नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई है जो पैंसठ साल का है और ठेकेदारी करता है। पुलिस उसे पकड़ चुकी है लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।

अब इस मामले पर मुस्लिम समाज की तरफ से भी सख्त रुख देखने को मिला है। अंजुमन इस्लामिया नाम की संस्था ने एलान कर दिया है कि आरोपी और उसके परिवार को अब समाज में जगह नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्हें मस्जिद में भी दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

Latest stories

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...