Monday, January 26, 2026
HomeUdhamSinghNagarनाबालिग से दुष्कर्म के बाद नैनीताल वासियों का गुस्सा नहीं हो रहा...

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद नैनीताल वासियों का गुस्सा नहीं हो रहा शांत, आरोपी को फांसी और मकान तोड़ने की मांग हुई तेज

Date:

रिपोर्टर: अंकिता मेहरा नैनीताल

नैनीताल में बारह साल की बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध के बाद से लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया और मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए। साथ ही ये भी कहा गया कि उसका मकान ध्वस्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।

शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस अफसर खुद मैदान में उतरे हुए हैं। चौराहों पर और संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा हालात की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कोशिश की कि जुलूस रोका जाए लेकिन कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।

घटना की शुरुआत तीस अप्रैल को हुई जब बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई। आरोपी की पहचान उस्मान नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई है जो पैंसठ साल का है और ठेकेदारी करता है। पुलिस उसे पकड़ चुकी है लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।

अब इस मामले पर मुस्लिम समाज की तरफ से भी सख्त रुख देखने को मिला है। अंजुमन इस्लामिया नाम की संस्था ने एलान कर दिया है कि आरोपी और उसके परिवार को अब समाज में जगह नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्हें मस्जिद में भी दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market