Friday, July 4, 2025
HomeUttarakhandअल्मोड़ा: कांग्रेस की न्याय यात्रा के तहत पहुंचे हरीश रावत, भाजपा पर...

अल्मोड़ा: कांग्रेस की न्याय यात्रा के तहत पहुंचे हरीश रावत, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Date:

अहमदाबाद सम्मेलन के संकल्प को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अल्मोड़ा पहुंचे। स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए।

रावत ने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार झूठ और लूट पर टिकी है। झूठ का शिकार कांग्रेस हो रही है और लूट का शिकार जनता।” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के सवालों पर आक्रामक रुख अपनाने का आह्वान किया।

गैरसैंण पर हमला
हरीश रावत ने कहा कि सरकार जानबूझकर गैरसैंण की उपेक्षा कर रही है। “ग्रीष्मकालीन राजधानी में एसडीएम तक नहीं बैठते। यह गैरसैंण का अपमान है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की नदी घाटियों की जमीनें बाहरी लोगों को बेची जा रही हैं और पैतृक जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है।

भू कानून और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
रावत ने कहा, “जब भूमि ही नहीं बचेगी तो भू-कानून का औचित्य क्या रहेगा?” उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

राष्ट्रवाद पर स्पष्ट रुख
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार के साथ है।

इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे।

Latest stories

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘इंडिया गठबंधन सिर्फ…’

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम...

दिल्ली हाई कोर्ट से पतंजलि को झटका, डाबर के खिलाफ विज्ञापन दिखाने पर रोक

दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका...