Monday, January 26, 2026
HomeUdhamSinghNagarशराब और सट्टा बेचने से किया इंकार तो युवक पर माफियाओं ने...

शराब और सट्टा बेचने से किया इंकार तो युवक पर माफियाओं ने किया चाकू व रॉड से जानलेवा हमला, हल्द्वानी रेफर

Date:

घायल युवक की हालत गंभीर, पीड़िता की मां ने पुलिस को सौंपी तहरीर
– हमलावर अब भी फरार, पुलिस जुटी जांच में

रुद्रपुर (ट्रांजिट कैंप)। क्षेत्र में नशे और सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब और सट्टा बेचने से इंकार करने पर माफियाओं ने एक युवक पर चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना बीती 28 मार्च की रात करीब दस बजे की है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर वार्ड-9 निवासी बबीता नामक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा अनुराग सागर रात को एक फोन कॉल आने के बाद कुछ समय में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि अनुराग मोहल्ले के ही पास खून से लथपथ हालत में पड़ा है।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो युवक बेसुध हालत में था। जैसे-तैसे उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया। युवक की मां बबीता ने बताया कि घायल अनुराग ने बताया कि मोहल्ले के ही 5 से 6 युवक उसे शराब और सट्टे का अवैध कारोबार शुरू करने का दबाव बना रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया और साफ इंकार कर दिया तो उन युवकों ने उस पर चाकू और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घायल अनुराग का उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बबीता ने बताया कि उनका बेटा एक मेहनती और जिम्मेदार युवक है, जो किसी भी गलत काम में शामिल नहीं होता। आरोप है कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ लोग युवाओं को नशे और सट्टे में धकेल रहे हैं, और जो इसका विरोध करता है उसे धमकियां दी जाती हैं या हमला कर दिया जाता है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सके।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market