Sunday, August 10, 2025
HomeNewsधाकड़ धामी का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन रुद्रपुर को स्मार्ट...

धाकड़ धामी का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सख्त फैसले जरूरी: मेयर

Date:

रूद्रपुर। इंदिरा चौक पर अवैध मजार के खिलाफ की गयी सबसे बड़ी कार्रवाई पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह कदम व्यापक जनहित में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कुछ सख्त फैसले भी लेने जरूरी हैं, तभी रूद्रपुर शहर विकास का मॉडल बन पायेगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बनी मजार को प्रशासन ने कई बार हटाने के लिए सम्बधित लोगों को हिदायत दी थी, लेकिन आस्था की आड़ में प्रशासन को पूर्व में कार्रवाई नहीं करने दी गयी। अब धामी सरकार की सख्ती के बाद रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह बड़ी कार्रवाई हुयी है। आस्था की आड़ में किया गया यह अतिक्रमण प्रशासन ने ध्वस्त करके धामी सरकार के सख्त इरादों का उदाहरण पेश किया है। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसे सख्त कदम उठाये जायेंगे।

 

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में लम्बे समय से आस्था की आड़ में लैंड जिहाद का खेल चल रहा था, प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेकर प्रदेश भर में 500 से अधिक मजारें हटाकर छह हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराने का सराहनीय काम किया है, यह पूरे देश के लिए नजीर है। जहां सरकारें वोट की खातिर ऐसे संवेदशील मामलों में कार्रवाई से हिचकती है वहीं दूसरी तरफ धामी सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को बड़ा सबक सिखाने का काम किया है। लैंड जिहादियों के खिलाफ पहाड़ों पर बड़े एक्शन लेने के बाद रूद्रपुर में आज बड़ी कार्रवाई की गयी है, इस कार्रवाई से लैड जिहादियों को बड़ा सबक मिलेगा।

 

महापौर ने कहा कि इंदिरा चौक पर स्थित अवैध मजार को वक्फ सम्पत्ति की आड़ में बचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन धामी सरकार की सख्ती के आगे सारी कोशिशें नाकाम हो गयी। वास्तव में यह अवैध निर्माण लम्बे समय से रूद्रपुर शहर में हाईवे पर जाम का कारण बन रहा था। राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण में जो भी अतिक्रमण बाधक बने हुए थे उन्हें पूर्व में हटाया जा चुका है। यहां तक की किच्छा रोड पर चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्राचीन दूधिया बाबा मंदिर के अवैध निर्माण को भी हटाया जा चुका था लेकिन इंदिरा चौक पर स्थित इस धार्मिक स्थल पर कार्रवाई नहीं हो पायी थी। जनहित में इसे हटाया जाना जरूरी था, शहर में बढ़ती आबादी और जाम की समस्या को देखते हुए सभी मुख्य चौराहों का चौड़ीकरण किया जाना है इसके लिए प्राधिकरण ने आठ करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया है। जिसके लिए इंदिरा चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी। प्रोजेक्ट के मुताबिक ये चौराहा व्यस्त यातायात की वजह से जाम से ग्रसित रहता था अब इसे चौड़ा करके 6 लाइन का बनाया जा रहा है। पूर्व में मजार को हटाने की तमाम कोशिशें की गयी थी लेकिन कोशिशें नाकाम रही। अब धामी सरकार में यह कार्रवाई व्यापक जनहित में की गयी है। इससे अतिक्रमणकारियों को तो सबक मिलेगा ही साथ ही हाईवे पर अकसर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।

 

महापौर ने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन आगे भी जारी रहेगा। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि नगर निगम शीघ्र ही डिजिटल डाटा तैयार करने जा रहा है, नगर निगम की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द होने से बचाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किये जायेंगे साथ ही नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले हर परिवार का डिजिटल डाटा भी नगर निगम प्रशसन तैयार कर रहा है, इससे नगर निगम में रहने वाले हर नागरिक की जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी। बाहर से यहां आकर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों का पता लगाना भी आसान हो जायेगा।

Latest stories

ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- क्या मजबूत स्थिति में है गंगवार परिवार?

उधम सिंह नगर जिले में 2025 के त्रिस्तरीय पंचायत...

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...