Tuesday, January 27, 2026
HomeNewsभीषण सड़क हादसा, यमुना नदी में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत।

भीषण सड़क हादसा, यमुना नदी में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। देहरादून के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के मोरी जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ये हादसा सोमवार सुबह करीब सात बजे हुआ। पिकअप वाहन संख्या HP.17G 0319 चामी के पास यमुनोत्री हाईवे पर पहुंचा ही था कि ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, जो सीधे यमुना नदी तक जा पहुंची।

दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शामिल हैं वाहन चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल, उम्र 45 वर्ष और अजय शाह पुत्र बरगीनाथ, उम्र 30 वर्ष। तीनों मृतक जीवनगढ़, विकासनगर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले ही मोरी-नैटवाड़ रोड पर भी एक यूटिलिटी वाहन हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें एक पिता और उसके पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इसी तरह, टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में 12 अप्रैल को थार एसयूवी हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी। गाड़ी धारी देवी के दर्शन के लिए जा रही थी लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर लगातार हो रहे हादसे एक बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। प्रशासन के लिए यह समय चेतावनी लेने का है ताकि आगे किसी की जान यूं न जाए। हम अपील करते हैं कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी जरूर बरतें।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market