Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeसट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई" होटल में आईपीएल में सट्टा लगा...

सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई” होटल में आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है। जहां करोड़ों दर्शक अपने घरों में टीवी और मोबाइल पर मैच का आनंद ले रहे हैं, वहीं सट्टेबाज इस दीवानगी का फायदा उठाने में जुटे हैं। हल्द्वानी में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का मामला सामने आया है।

आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर के एक होटल में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से नकदी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया: “पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच में हार-जीत को लेकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।”

पुलिस ने होटल में मारा छापा

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। यहां आईपीएल में सट्टा लगाते हुए शैलेंद्र बिष्ट (वसंत कुंज, नई दिल्ली), विजय बिष्ट (चमतौला, पिथौरागढ़/नई दिल्ली), जितेंद्र सिंह (मायानगर, सुल्तानपुर, दिल्ली), और सुमित शर्मा (राजपुर छतरपुर, मेहरौली, दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया।

 

बरामद किए गए उपकरण और नकदी

 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से: 7800 रुपये नकद, लैपटॉप, नोटबुक।

11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों की पूरी जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है, पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, संतोष बिष्ट, अजहर।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...