Monday, January 26, 2026
HomeDehradunएक कूटू का आटा" खाने से 100 बीमार, जिले में मचा हड़कंप;...

एक कूटू का आटा” खाने से 100 बीमार, जिले में मचा हड़कंप; प्रशासन के फूले हाथ पांव।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नवरात्र के दौरान उपवास में खाए जाने वाले कुट्टू के आटे से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं। अब तक दीपनगर, ऋषिनगर और प्रेमनगर क्षेत्र के 216 मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें से 56 जिला चिकित्सालय, 7 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और 37 दून अस्पताल में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 100 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 60 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मरीजों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें हो रही हैं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

छापेमारी और कार्रवाई:

प्रशासन ने पूरे शहर में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें कुट्टू के आटे की जांच कर रही हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुट्टू का आटा विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान के गोदाम से सप्लाई हुआ था। इसकी सप्लाई दून की छह दुकानों में की गई थी। पुलिस ने अग्रवाल ट्रेडर्स दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारावाला, संजय स्टोर करनपुर समेत कई दुकानों से आटा जब्त कर लिया है।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कुट्टू के आटे का सेवन न करें, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सैंपल की जांच में जुटे हुए हैं।

देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से हुई इस बड़ी घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। जांच के नतीजे आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market