Friday, October 24, 2025
HomeCrimeआपसी रंजिश में फायरिंग, पुलिस ने एक को दबोचा, दूसरा फरार!

आपसी रंजिश में फायरिंग, पुलिस ने एक को दबोचा, दूसरा फरार!

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

घटना का विवरण:

शिवपुर निवासी गौरव सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई सौरभ सिंह अपने दोस्त अतुल कुमार और सन्नी के साथ बुधवार देर रात अपनी गाड़ी से जाफरपुर जा रहा था। रास्ते में बत्रा पेट्रोल पंप के सामने चंदेन निवासी विरथ चौधरी और नीरू सिंह (दिबडिबा, बिलासपुर निवासी) ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया।

आरोप है कि दोनों ने पहले लाठी-डंडों से हमला किया और फिर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली गाड़ी में जा लगी, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई:

मामले में तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान:

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...