Friday, October 24, 2025
HomeNewsयुवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम प्रसंग में मारपीट...

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम प्रसंग में मारपीट से था मानसिक तनाव में

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की थी, जिससे वह परेशान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा निवासी दीप चंद्र (28) पुत्र दयाराम, जो एक फैक्टरी में काम करता था, ने शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे प्रकाश सिटी के पास बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का आरोप – युवती के परिवार से था विवाद

शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता दयाराम ने बताया कि उनके बेटे का आवास-विकास निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। इसको लेकर युवती के पिता, भाई व परिवार की महिलाओं ने कई बार दीप चंद्र के साथ मारपीट की। इस मामले में न्यायालय में केस भी चल रहा था।

दयाराम के अनुसार, शुक्रवार को वह और उनकी पत्नी रुद्रपुर कोर्ट में तारीख पर गए थे, उसी दौरान यह घटना हो गई। तीन दिन पहले भी युवती के परिजनों ने दीप चंद्र से मारपीट की थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था दीप चंद्र

मृतक तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।

 

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...