Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeदबंगों का कहर: जमीन कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर सास-बहू समेत...

दबंगों का कहर: जमीन कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर सास-बहू समेत चार पर हमला!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विवादित जमीन पर कब्जे की कोशिश, रोकने पर हमला, गांव में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश के दौरान दबंगों ने दो सगे भाइयों और सास-बहू पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है

घटना डोईवाला थाना क्षेत्र के बिजली जौली गांव की है, तहरीर के मुताबिक, गांव के निवासी नकुल तोमर की जमीन का विवाद कोर्ट में लंबित है, लेकिन 21 फरवरी को दो दर्जन से अधिक दबंगों ने उस पर कब्जा करने की कोशिश की। जब नकुल और उनके भाई पीयूष तोमर ने विरोध किया, तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आईं नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने जमीन से जुड़े कोर्ट के आदेश वाले बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने डोईवाला थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...