Tuesday, January 27, 2026
HomeNewsअडानी के प्रीपेड मीटरों का कांग्रेस विधायक ने किया विरोध, सड़क पर...

अडानी के प्रीपेड मीटरों का कांग्रेस विधायक ने किया विरोध, सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े मीटर।

Date:

किच्छा: देशभर में अडानी के प्रीपेड बिजली मीटरों का विरोध जारी है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने खुलकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक बेहड़ ने अडानी के प्रीपेड मीटरों को एक-एक कर डब्बे से निकालकर सड़क पर पटककर तोड़ दिया और सरकार के इस फैसले के खिलाफ आक्रोश जताया।

 

विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि जनता के हित में किसी भी हाल में ये प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह फैसला आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाला है और इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होगी।

 

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार और अडानी समूह के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक बेहड़ ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में अडानी ग्रुप द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मीटरों का विरोध हो रहा है। विपक्षी दल इसे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बताते हुए सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market