Tuesday, September 9, 2025
HomeDehradun"उत्तराखंड में सात फरवरी तक निकायों में शपथ ग्रहण, तैयारियां अंतिम चरण...

“उत्तराखंड में सात फरवरी तक निकायों में शपथ ग्रहण, तैयारियां अंतिम चरण में”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में जीतने वाले सौ जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह सात फरवरी तक आयोजित किया जा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शासन और जिलों के स्तर पर की जा रही हैं।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में विजय प्राप्त करने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षदों और सभासदों के शपथ ग्रहण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, सहायक निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि पहली बार चुने गए जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। यह ट्रेनिंग गढ़वाल और कुमाऊं दो भागों में आयोजित होगी। नगर निगम के मेयर के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देहरादून में होगा। ट्रेनिंग का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों को समझने में मदद करना है।

शपथ ग्रहण की तिथि जैसे ही फाइनल होती है, ट्रेनिंग प्रोग्राम की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।

Latest stories

एक दिन के डीएम बने मेधावी छात्र, सुनी जिले की समस्याएं और समझी प्रशासनिक कार्यप्रणाली

पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिले के आठों...

मानव दिवस का लक्ष्य सभी ब्लॉकों में पूरा करने का निर्देश: सीडीओ

रुद्रपुर के विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ...

बाजपुर: रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट घूमते पकड़े गए 10 यात्री, काटा गया चालान

बाजपुर रेलवे मजिस्ट्रेट मोहम्मद इमरान खान ने सोमवार को...

Kedarnath Heli Seva: अब महंगा होगा केदारनाथ धाम का हवाई सफर, किराये में हुई इतनी फीसदी बढ़ोतरी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली...