Thursday, October 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअराईं अकैडमी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 170 मरीजों की जांच

अराईं अकैडमी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 170 मरीजों की जांच

Date:

बहेड़ी (बरेली), 5 जून 2025 – “गुब्बार शाह मियां रह० अलेह” के उर्स मुबारक के अवसर पर The Academy of Arain Studies and Research के तत्वावधान में सिली जागीर, बहेड़ी (बरेली) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हसनैन मलिक ने फीता काटकर किया।

शिविर में कुल 170 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, सामान्य स्वास्थ्य जांच और परामर्श जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की गईं।

शिविर की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब क्षेत्रीय विधायक माननीय अताउर रहमान स्वयं शिविर स्थल पर पहुंचे और चिकित्सकों एवं आयोजकों की सराहना की।

इस आयोजन में डॉ. ज़रताब मलिक ने कैंप कोऑर्डिनेटर के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं, डॉ. इमरान मलिक, डॉ. दानिश मलिक, डॉ. शादाब मलिक, डॉ. ज़ामिन मलिक, शिरीन फातिमा (GNM) और इंतज़ार अली (पैथोलॉजिस्ट) ने मरीजों की सेवाओं में अहम भूमिका निभाई।

शिविर के सफल संचालन में ज़मान मलिक, फिजा मलिक, सुबहान मलिक, उबैश रज़ा और उज़ैर मलिक सहित कई स्वयंसेवकों का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।

The Academy of Arain Studies and Research के महासचिव मोहम्मद आज़म ने जानकारी दी कि इस शिविर को लेकर आम जनमानस की प्रतिक्रिया अत्यंत सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ रूप में पहुंच सकें।
इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद तारिक रज़ा, आफ़ाक मलिक, इरफानुल हक, इंतज़ार मलिक, अहमद हसन खान, जुल्फिकार अली तथा तारिक मलिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...