Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तर प्रदेशNTA करा रहा 40 से अधिक केंद्रों पर CUET परीक्षा, 3 जून...

NTA करा रहा 40 से अधिक केंद्रों पर CUET परीक्षा, 3 जून तक राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में होगा exam

Date:

TN9 लखनऊ: कॉमन यूनिवसिर्टी एन्ट्रेंस टेस्ट (CUET) UG- 2025 की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से करीब 40 से अधिक केंद्रों पर आरंभ हो गई है। एनटीए ने पहले परीक्षा की तिथियां आठ मई से 1 जून तक घोषित की थी, लेकिन अब यह 13 मई से 3 जून तक हो रही है। राजधानी लखनऊ के ज्यादातर विश्वविद्यालय सीयूईटी के आधार पर ही प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा अलग से आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ली जा रही है जिसमें वैकल्पिक प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर परीक्षार्थियों के नंबर काटे जाएंगे।

सीयूईटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और कुछ विषयों के लिए पेन-पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित की जा रही है। हालांकि लखनऊ के सैकड़ों छात्रों का परीक्षा केंद्र कानुपर, वाराणसी, प्रयागराज मिलने से छात्रों में निराशा भी है। कारण कि छात्रों को तीन प्रश्नपत्र अलग-अलग तिथियों में देने होंगे। परीक्षा 13 भाषाओं में 37 विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षण (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए होगी। प्रत्येक पाली 60 मिनट की है जबकि यह परीक्षा पहले 45 मिनट की होती थी। चयन के लिए 61 विषय थे, जो कि इस बार 37 विषय ही है। उम्मीदवार अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market