Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरॉबर्ट वाड्रा के बयान पर SIT जांच की मांग, हाईकोर्ट में होगी...

रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर SIT जांच की मांग, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Date:

TN9 लखनऊ: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के विवादित बयान मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य की ओर से याचिका दाखिल की गई है। जिस पर आज यानी की शुक्रवार को जस्टिस राजन राय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ में सुनवाई होगी।

रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया था। वाड्रा ने धर्म पूछकर गोली मारने के लिए की घटना के लिए देश में हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर बिगड़ने हुए माहौल का जिम्मेदारी बताया था। उनके इस बयान के विरोध में हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में केंद्र सरकार को निर्देश देकर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ SIT गठित कर जांच कराने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई अपील की कि भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधान के तहत भी रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई का आदेश दिया जाए। इससे पहले दो जजों की बेंच में सुनवाई के लिए ये याचिका बुधवार को सूचीबद्ध थी लेकिन, बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अब शुक्रवार को अदालत याचिका पर सुनवाई करेगी।

दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले पर रॉबर्ट वाड्रा से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इसके लिए देश के माहौल को ही ज़िम्मेदार करार कर दिया।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि “इस देश में, हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की ही बात करती है और देश में अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं। यदि आप इस आतंकवादी कृत्य का विश्लेषण करते हैं, यदि आतंकवादी लोगों की पहचान देख रहे हैं तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?”

रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि सरकार की वजह से देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भी एक विभाजन पैदा हो गया है। इससे इस तरह के संगठनों को लगेगा कि हिंदू सभी मुसलमानों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं।

Latest stories

Udham Singh Nagar: लावारिश पशु से टकराई बाइक, इलाज के दौरान सिडकुल कर्मी की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा...

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...