Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेश5 महीने की बच्ची ट्रेन में छूट गई, जीआरपी ने ट्रेन को...

5 महीने की बच्ची ट्रेन में छूट गई, जीआरपी ने ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रुकवाकर मां के सुपुर्द कर किया

Date:

TN9 बरेली: गोरखपुर से बरेली आ रही एक महिला बरेली जंक्शन की जगह गलती से कैंट स्टेशन पर उतर गई और उसकी पांच महीने की बच्ची ट्रेन में छूट गई। बरेली जंक्शन जीआरपी ने सूचना पर ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रुकवाकर बच्ची को उतारा और बाद में मां के सुपुर्द कर दिया।

कुशीनगर के थाना बिशनपुरा के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी सबीना खातून अपनी पांच महीने की बच्ची खतीजा के साथ 15211 जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर से बरेली जंक्शन आ रही थी। ट्रेन जब बरेली कैंट स्टेशन पर पहुंची तो सबीना बरेली जंक्शन समझकर ट्रेन से उतर गई और बच्ची ट्रेन में ही छूट गई।

उसने बच्ची को उतारने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन चल दी। जब जीआरपी को बच्ची के ट्रेन में छूटने की सूचना मिली तो बरेली जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बच्ची को उतारा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान ने बताया कि बच्ची को पाने के बाद उसके परिजन खुशी-खुशी धन्यवाद बोलते हुए रवाना हो गए।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...