Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, जिंदा जले 1700 चूजे

मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, जिंदा जले 1700 चूजे

Date:

TN9 लखीमपुर खीरी : थाना फूलबेहड़ के गांव सिंगारपुर में स्थित एक मुर्गी फार्म में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई। इससे उसमें पल रहे 1700 चूजों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

शहर के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी आर्यन का मुर्गी फार्म सिंगारपुर में है। मुर्गी फार्म मालिक आर्यन ने बताया कि फार्म में 1700 चूजे पल रहे थे। इसके साथ ही उसमें चूजों का भारी मात्रा में दाना भी रखा हुआ था। मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से मुर्गी फार्म में आग लग गई। भीषण आग की लपटों को देख गांव में भी अफरा-तफरी मच गई।

बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग विकराल होने के कारण वह असहाय रहे। सूचना पर महेवागंज चौकी पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई। आग से सभी 1700 चूजे जिंदा जलकर कर मर गए। वहीं चूजों का दाना भी जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...