Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरेली: युवक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया, शिकायत करने...

बरेली: युवक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया, शिकायत करने पर युवती को जान से मारने की धकमी

Date:

TN9 बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक गैर समुदाय का एक युवक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक पुलिस से शिकायत करने पर युवती के टुकड़े करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को बुधवार की सुबह करीब 9 बजे नगरिया परीक्षित निवासी तरवेज ले गया। युवती घर से 1.26 लाख रुपये और जेवरात भी लेकर गई है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने फोन कर धमकाया कि तेरी बेटी को लेकर गाजियाबाद आ गया हूं। धर्म परिवर्तन कराके निकाह करेगा। पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो तेरी बेटी के छोटे छोटे टुकड़े करके फेंक देगा। मैं ये देश छोड़कर नेपाल भाग जाऊंगा। पुलिस ने दोनों की तलाश कर रही है।

 

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...