Friday, October 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरेली: हत्यारा बना भतीजा संपत्ति के लिए सगे चाचा को मारी गोली

बरेली: हत्यारा बना भतीजा संपत्ति के लिए सगे चाचा को मारी गोली

Date:

TN9 बरेली : बरेली में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका ही भतीजा निकला। चाचा की संपत्ति पर कब्जा जमाने के लालच में भतीजे ने हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात जानकर पूरा परिवार दंग रह गया।

हत्या की पूरी साजिश ऐसे हुई बेनकाब
थाना कोतवाली क्षेत्र के पुराना रोडवेज स्टैंड, सिकलापुर निवासी दयाशंकर(62 साल) की 17 मार्च 2025 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर ने दो राउंड फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। हत्या के मामले में दयाशंकर के भतीजे रितिक (27 वर्ष) पुत्र हरिशंकर ने थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो शक की सुई खुद रितिक की ओर घूमने लगी। गहन जांच के बाद पुलिस ने 18 मार्च को रितिक को गिरफ्तार कर लिया।

भतीजे ने क्यों की चाचा की हत्या?
पुलिस पूछताछ में आरोपी रितिक ने कबूल किया कि दयाशंकर का कोई वारिस नहीं था। उसे डर था कि कहीं चाचा अपनी संपत्ति किसी और को न बेच दें। इसके अलावा, रितिक ने यह भी आरोप लगाया कि चाचा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखते थे। इन दोनों कारणों के चलते उसने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी।

रंजिश में फंसाने की रची थी साजिश
रितिक का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। उसने हत्या के बाद पांच युवकों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची। हालांकि, पुलिस की गहन जांच में उसकी चालाकी नाकाम हो गई और सच्चाई सामने आ गई।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस (315 बोर), 2 खाली कारतूस (315 बोर), 1 पेचकस और 1 प्लास बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...